विवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

वैशाली।

सराय थाना के सहोरी गांव में एक विवाहित युवती की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमाटम के लिए हाजीपुर भेज दिया।
इस संबंध में मृतका के चाचा विदुपुर थाना के इस्माइलपुर गांव निवासी स्व. केदार प्रसाद सिंह के पुत्र सोमनाथ सिंह ने सराय थाने में एक आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी निशा कुमारी की शादी 18 जून 1018 को हुई थी। साम‌र्थ्य के अनुसार उपहार वगैरह दिए गए थे। शादी के दह महीने के बाद निशा को ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज में लाने के लिए दबाव देने लगे। उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा। निशा ने कई बार इसकी सूचना अपने मायके वालों को मोबाइल पर दी थी। बीते 3 जनवरी को एकाएक निशा कुमारी की गला घोंटकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी और घर में शव को छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर जब सोमनाथ सिंह वहां पहुंचे तो घर में उनकी भतीजी निशा का शव पड़ा हुआ था। सोमनाथ सिंह ने इस संबंध में दामाद ब्रजेश तिवारी पिता राम ध्यान तिवारी, रजनीकांत तिवारी उर्फ भोला ,पप्पू तिवारी एवं रामध्यान तिवारी सहित पांच लोगों पर दहेज के लिए उनकी भतीजी की हत्या कर देने की प्राथमिकी सराय थाने में दर्ज कराई है। निशा की एक छह माह की बच्ची भी है।
सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत, सड़क जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार