सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी निलंबित

मोतिहारी । सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को विभाग ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रमन कुमार की अनुशंसा पर ड्यूटी से अनधिकृत रूप में अनुपस्थित रहने पर सरकार के अवर सचिव रामसेवक प्रसाद ने कार्यपालक अधिकारी रंजीत कुमार को निलंबित किया है। उनके खिलाफ वित्तीय कार्य तथा विधि व्यवस्था संधारण में भी लापरवाही बरतने के लिए भी रिपोर्ट की गई थी। राज्यपाल के आदेश से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उनपर स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने की बात कही गई है। इस अवधि में उनको जीवनयापन भत्ता दिया जाएगा। यहां बता दें कि नप में सफाई कार्य ठीक ढंग से नहीं कराने व कई वित्तीय अनियमितता करने को लेकर उपमुख्य पार्षद श्याम शर्मा व ईओ रंजीत कुमार के बीच विवाद भी चल रहा था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर स्थानीय थाना में केस भी दर्ज कराया था। कई बार मामले के निपटारे के लिए लोगों ने प्रयास भी किया,परन्तु विवाद खत्म नहीं हुआ। इसी बीच दूसरे ईओ के रूप में संदीप कुमार ने नप में योगदान भी दिया, लेकिन पुन: रंजीत कुमार ने प्रभार ले लिया, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

गांजा के साथ मोतिहारी के दो युवक सहित चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार