स्वास्थ्य उपकेंद्र मननपुर में खुलेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बहाल करने को लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत कार्य करने की ठान ली है। चानन प्रखंड क्षेत्र का स्वास्थ्य उपकेंद्र मननपुर (संग्रामपुर) के खंडहरनुमा भवन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य उपकेंद्र मननपुर के आयुष चिकित्सक ब्रजेंद्र कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता प्रेम कुमार ने शनिवार को भवन मरम्मत को लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र मननपुर की मापी की। भवन के दरवाजे, खिड़की, दीवार, छत आदि की मापी की गई। कनीय अभियंता प्रेम कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर भवन मरम्मत को लेकर प्राक्कलन तैयार कर भवन की मरम्मत कराई जाएगी। डॉ. ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राशि मुहैया करा दी है। जिससे भवन मरम्मत के साथ-साथ सेंटर खोलने के लिए कुर्सी, टेबल, मेडिकल सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार सिन्हा, संजय यादव, रविशंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सावन आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार