सीएए व एनआरपी के समर्थन में होगा भारतमाता पूजन

नागरिकता संशोधन कानून सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरपी के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठन के द्वारा भारतमाता पूजन एवं आमसभा की जाएगी। राष्ट्रवादी के संरक्षक सह भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के गेट स्कूल मैदान में छह जनवरी को भारत माता पूजन और आमसभा की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव गोलोक बिहारी राय, एनआरसी विशेषज्ञ प्रो. प्रशून मोइत्रा एवं आरएसएस प्रांतीय प्रचारक उपेंद्र त्यागी आमसभा में शामिल होंगे और एनआरपी एवं सीएए के बारे में लोगों को बताने का काम करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के करीब 40 पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया गया है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है। कहा कि सीएए को लेकर देश में गलत प्रचार कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। हिसा कराया जा रहा है। जो हिसा और आंदोलन कर रहे हैं उन्हें भी सीएए के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहर में कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

किसान के हौसला से मरुभूमि पर छा गई हरियाली यह भी पढ़ें
राष्ट्रवादी के संयोजक राहुल कुमार, संस्कार भारती के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी, विहिप के नगर मंत्री प्रभुदयाल, सुनिल कुमार सिंह, बजरंग दल के संयोजक अदित श्रीवस्तव, सचिन कुमार, वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार