मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण में 89 गर्भवती को लगेगा टीका

जिले में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ होगा। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार तिवारी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से शुरू हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान चार चरणों में चलना है। जिसमें प्रथम चरण वर्ष 2019 के दिसंबर माह में ही समाप्त हो गया है। दूसरा चरण छह जनवरी, तीसरा चरण तीन फरवरी एवं चौथा चरण दो मार्च 2020 से प्रारंभ होगा। दूसरा चरण छह जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान 670 बच्चे एवं 89 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि इस अभियान की मॉनीटरिग के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया गया है। अभियान के दौरान टीम क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण करेगी। अभियान के तहत कुल 12 तरह के टीके लगाने का प्रावधान किया गया है।

जीबी कॉलेज रामगढ से कदाचार में पकड़े गए चार परीक्षार्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार