उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सीएस को सौंपा ज्ञापन

सुपौल: जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री को उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष तक सुनिश्चित करने के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों की सेवा से संबंधित स्पष्ट नियमावली बनाने, आकस्मिक अवकाश व विशेष अवकाश की सुविधा देने, नियत वेतनमान देने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष एसएन झा के नेतृत्व में सौंपे गए मांग पत्र के दौरान अतिथि शिक्षक दीपक कुमार झा, अर्जित सिंह, भवेश कुमार, इरशाद आलम, किशोर कुमार, रिकू कुमार, शशि शंकर कुमार, किशोर कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे।

रामधुनी और सामाजिकता का बेहतर संयोग है अष्टयाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार