मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को करें जागरूक

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में मानव श्रृंखला की तैयारी को ले बीडीओ प्रशांत कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की सफलता पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने उपस्थित शिक्षकों को संबंधित क्षेत्र से जन जागरूकता चलाकर मानव श्रृंखला में हर एक की भागीदारी सुनिश्चित कराने और इसके लिए घर- घर दस्तक दे जागरूक करने का निर्देश दिया।

कहा कि आप सभी अपने- अपने स्तर से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। इसके अलावा पूरी स्थिति की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए। बताया कि काराकाट में जोरावरपुर से स्थानीय बाजार के फ‌र्स्ट च्वाइस तक 19 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए मइक्रो प्लानिग के मुताबिक निर्धारित मानव बल की उपस्थिति सुनिश्चित कराना हम सभी का दायित्व है। हमारे शिक्षक व जीविका समूह के अलावा हम सभी सरकारी गैर सरकारी कर्मी व अन्य के सहयोग से यहां सुंदर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा सकता है। आप सब लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित मात्र करके देख लें। बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति के खिलाफ एक दूसरे का हाथ मिलाकर समर्थन करना है। ख्याल रहे बीच में गैप न हो। इसके पूर्व सौ मीटर तक मानव श्रृंखला बना शिक्षकों को पूर्वाभ्यास भी कराया गया। बैठक में बीआरपी राजनाथ राम, एचएम अलख नारायण प्रसाद, काशीनाथ राम, सोनामती कुमारी, राजमुनी कुमारी कांति कुमारी, शैल कुमारी, शिक्षक जावेद अंसारी, विवेक कुमार, अनिल कुमार पासवान सहित लगभग सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
निजी विद्यालय भी करें रेन वाटर हार्वेस्टिग का प्रयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार