रूसी, अरबी व पर्यटन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

किशनगंज। देश मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दूरस्थ शिक्षा के बाद ऑनलाइन अध्ययन, अध्यापन व परीक्षा आयोजन को लेकर ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव के अनुसार जनवरी 2020 से ही तीन सर्टिफिकेट कार्यक्रमों से इसकी शुरुआत की गई है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने शनिवार को एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी। जिसमें बताया गया है कि रूसी भाषा, अरबी भाषा एवं पर्यटन सहित सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन अध्ययन एवं अध्यापन की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं।

मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का आज से होगा आगाज यह भी पढ़ें
डॉ. बेग ने कहा है कि इग्नू में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं बिना अध्ययन केन्द्र एवं परीक्षा केंद्र गए ही घर बैठे अपने कंप्यूटर, स्मार्ट फोन या टैब के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के साथ डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। स्नातकोत्तर में हिदी और अंग्रेजी में भी ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन व अध्यापन प्रारंभ करने की तैयारी प्रक्रियाधीन है। जिसे सत्र जुलाई 2020 से शुरू होने की संभावना है। इग्नू ने दूरस्थ शिक्षा के समान ही ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में भी गुणवत्तापूर्ण व किफायती दर पर शिक्षा देने का लक्ष्य रखा है। ऑनलाइन माध्यम में रियायती शुल्क रखा गया है। जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सके। इग्नू अध्ययन केंद्र - 86011 के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि इग्नू का ऑनलाइन शिक्षा माध्यम ऐतिहासिक है। घर बैठे ही कंप्यूटर या स्मार्ट फोन से ऑनलाइन अध्ययन, अध्यापन एवं परीक्षा आयोजन की सुविधा से निसंदेह देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से ग्राफ बढ़ेगा। इधर इग्नू में पहले से ही दूरस्थ शिक्षा पद्धति से चल रहे लगभग 200 कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन लिए जा रहे हैं और अंतिम तिथि 20 जनवरी रखी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार