जीबी कॉलेज रामगढ से कदाचार में पकड़े गए चार परीक्षार्थी

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में चल रही बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसके द्वारा परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दल ने जिले के रामगढ़ प्रखंड में स्थित ग्राम भारती कॉलेज से चार परीक्षार्थियों को कदाचार में पकड़ा ।

जिन्हें निष्कासित करने के लिए दल में शामिल पदाधिकारियों ने केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट को अनुशंसा की। दल में प्रो. जगजीत सिंह, डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ. नेयाज अहमद व डॉ. सोनल शामिल हैं। डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि रविवार को एमपी कॉलेज मोहनियां को छोड़ शेष केंद्रों पर एक ही पाली में परीक्षा थी। जिसमें जीबी कॉलेज रामगढ़ में चार परीक्षार्थियों को कदाचार में पकड़ा गया। एमपी कॉलेज में रविवार को कोई परीक्षार्थी कदाचार में नहीं पकड़ा गया। इसके अलावा जेएन मिश्रा कॉलेज परसथुआं व सीडी राय कॉलेज कोचस में भी रविवार को कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को मोहनियां एमपी कॉलेज से 13, जेएन मिश्रा कॉलेज में चार व सीडी राय कॉलेज में तीन परीक्षार्थियों को कदाचार में पकड़ा गया था। इसके चलते रविवार को इन कॉलेजों पर विधि व्यवस्था काफी चुस्त दिखी। स्वयं प्राचार्य भी कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए तत्पर दिखे। उन्होंने बताया कि रविवार को सभी केंद्रों पर मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों के मोबाइल, कागज आदि को जमा करा लिया गया। एमपी कॉलेज में उड़नदस्ता दल ने अपनी देखरेख में परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश कराया। उड़नदस्ता दल द्वारा दो दिन के अंदर 24 परीक्षार्थियों को कदाचार में पकड़ कर उन्हें निष्कासित करने के लिए केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट को अनुशंसा की है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार