खेल से होता है प्रतिभा का विकास व आपसी भाईचारा स्थापित : संगम बाबा

पानापुर। स्थानीय बेलऊर हाईस्कूल मैदान में एलेवेन स्टार आदर्श क्रिकेट क्लब टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कतालपुर टीम ने बेलऊर टीम को 92 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर कतालपुर ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में उतरी बेलऊर 12 ओवरों में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच विजेता टीम के मो कलाम को मैन ऑफ द मैच और मनीष बाबा को मैन आफ द सिरिज का खिताब दिया गया। इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिभा का विकास और आपसी भाईचारा स्थापित होता है। आयोजक छोटू बाबा, मनीष कुमार एवं संजीव कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सैनिक स्कूल के टेस्ट में रिजनिग ने छात्रों को खूब छकाया यह भी पढ़ें
लरुआ टीम को हरा कर अगौथर सेमीफाइनल में पहुंचा
संसू, इसुआपुर : स्थानीय अगौथर खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच अगौथर सुन्दर बनाम लेरुआ टीम के बीच खेला गया। प्रारंभ में इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। अगौथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। जवाबी पारी में लेरुआ की टीम पूरे विकेट खोकर 9 ओवरों में ही सिमट कर 52 रन हीं बना पाई। अगौथर ने 41 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाईनल में जगह बना लिया। आयोजक टिकु कुमार, अभिषेक कुमार एवं रोहित कुमार ने व्यवस्था संभाली।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार