मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण आज से

पूर्णिया। मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से शुरू हो रही है। पहले चरण में लक्ष्य की तुलना में शत-प्रतिशत कवरेज करने में टीम को सफलता मिली थी। इस बार भी उसी आबादी के बीच टीकाकरण होगा। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत आने वाली सभी वैक्सीन दी जाती है। 2795 बच्चे और 643 गर्भवती माताएं ड्यू लिस्ट में शामिल हैं। जिनका प्रतिरक्षण किया जाएगा। नौ जानलेवा बीमारियों के प्रतिरक्षण के लिए किया जाता है। नियमित टीकाकरण में ऐसे बच्चे और गर्भवती माताएं छूट जाती हैं उन्हे ही इस विशेष टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाता है। इसमें दो वर्ष और गर्भवती माताओं को शामिल किया गया है। जिले के छह प्रखंडों में डगरुआ, बायसी, बैसा, अमौर, धमदाहा और पूर्णिया शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कवरेज काफी कम है। यहां 350 सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए 2795 शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चे और 643 गर्भवती माताओं की पहचान टीकाकरण के लिए किया गया है। यह चरण 16 जनवरी तक होगा। तीसरा चरण 03 फरवरी से 13 फरवरी तक, चौथा व अंतिम चरण में 02 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा। सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सभी बच्चों तक शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है। यह नियमित टीकाकरण से इतर है। छूटे हुए बच्चों तक पहुंचने के लिए लक्षित आबादी के बीच किया जा रहा है। समुदाय स्तर पर जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिग और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रखंड स्तर पर हो रहा है।

फरवरी से होगा कोसी दिव्यांग कल्याण संस्थान का संचालन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार