मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का आज से होगा आगाज

किशनगंज बच्चों को जानलेवा बिमारियों से बचाने के भारत सरकार द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरूआत की गई। जिसमें बिहार के 36 जिलों में चिन्हित किशनगंज जिले में भी मिशन को चलाया जाना है। इसे लेकर जिले के छह प्रखंडों यथा दिघलबैंक, कोचाधामन, किशनगंज शहरी, टेढ़ागाछ, पोठिया व ठाकुरगंज को चिन्हित किया गया है। इस अभियान को चार महीने में चार चरणों में आयोजित किया जाना है। जिसके लिए जिले में 378 सत्र स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें टीकाकरण के लिए लक्षित बच्चों का लक्ष्य 7179 एवं गर्भवती 1010 महिलाओं को लक्ष्य पूरा किया जाना है।

ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग यह भी पढ़ें
प्रथम चरण टीकाकरण की शुरूआत दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित कर संपन्न किया जा चुका है। वहीं दूसरे चरण के लिए आज से माछमारा में सुबह नौ बजे से शुरू किया जाएगा। यह अभियान लगातार 16 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत जिलापदाधिकारी हिमांशु शर्मा के द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर किया जाना है। तृतीय चरण तीन फरवरी से 13 फरवरी तक और चतुर्थ चरण दो मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जाना है। टीकाकरण सत्र के दिन स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस और सहयोगी संस्थान के जिला एवं स्वास्थ्य कर्मी के कार्यो का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे ताकि अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाया जा सके।
प्रखंड का नाम कुल स्थलों का चयन शून्य से दो वर्ष के बच्चे गर्भवती महिलाओं की संख्या
दिघलबैंक - 65 1445 156
रूसी, अरबी व पर्यटन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू यह भी पढ़ें
किशनगंज शहरी - 26 381 55
कोचाधामन - 97 1501 333
पोठिया - 54 1250 149
टेढ़ागाछ - 29 506 76
ठाकुरगंज - 107 2096 371

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार