ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा की मौत

बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा गांव में मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़ कर मुआवजे की मांग को ले ऐजनी- गढ़पुरा पथ को परोड़ा गांव में जाम कर दिया। छौड़ाही ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परोड़ा निवासी मोहम्मद हाफिज की 11 वर्षीया पुत्री ना•ानी खातून मध्य विद्यालय डुमरी परोड़ा में अध्ययनरत है। वो रविवार को पढ़ने के लिए साइकिल से गांव के ही एक कोचिग संस्थान में जा रही थी। तभी छौड़ाही की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जिस पर मिट्टी लदी थी अचानक साइकिल सवार छात्रा को सामने से ठोकर मार दिया। ट्रैक्टर से छात्रा का सर कुचले जाने से मौके पर ही ना•ानी की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक सह मालिक छौड़ाही ओपी क्षेत्र के डीही एकंबा निवासी मनोज यादव छात्रा को कुचलने के बाद तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद बंधक बनाकर घटना की सूचना छौड़ाही ओपी की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ड्राइवर एवं ट्रैक्टर को सुरक्षित कर लिया। ग्रामीण छात्रा की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा दिलाने एवं ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने की मांग को ले ऐजनी- गढ़पुरा सड़क को परोड़ा गांव में जाम कर दिया। समाचार प्रेषण तक स्थानीय मुखिया पति शेख फूल हसन, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष एवं समाज के गणमान्य लोग मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। मध्य विद्यालय डुमरी परोड़ा के प्रधानाध्यापक डोमन चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि ना•ानी विद्यालय की मेधावी छात्रा थीं। इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित कर लिया गया है। मृत छात्रा के स्वजनों एवं दूसरे पक्ष के साथ मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। पुलिस विधि- सम्मत कार्रवाई कर रही है।

प्रभारी जिला जज ने सिविल कोर्ट के लिए अधिगृहित भूमि का लिया जायजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार