दुर्घटनाओं में किशोरी सहित दो लोगों की मौत

अरवल। जिले के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को दुर्घटनाओं में एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हेा गई। हालांकि एक अन्य घटना में दो बच्ची भी बुरी तरह जख्मी हो गई। पहली घटना पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर मड़ैला गांव के समीप हुई जहां छोटन यादव की आठ साल की बेटी श्वेता कुमारी की मौत स्कार्पियो से ठोकर लग जाने के कारण हो गई। दूसरी घटना कुर्था-किजर मुख्य मार्ग से ढोढ़ा पुल के समीप हुई। वहां जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मालीचक सोहरैया निवासी तफज्जुल मंसुरी की मौत हो गई। हालांकि तफज्जुल की मौत के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि उसकी मौत दुर्घटना में नहीं हुई है बल्कि ईंट पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई है। जैसे ही मड़ैला गांव के लोगों को अपने गांव की एक किशोरी की मौत की जानकारी मिली वे लोग सड़क पर उतर गए। उनलोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा महेंदिया के थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह वहां पहुंचे। उनलोगों ने सड़क जाम कर रहे लोगों केा काफी समझाया बूझाया। बीडीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि श्वेता अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत में जा रही थी इसी बीच सड़क पार करने के दौरान स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दिया। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के महावीरगंज में भी खुशी कुमारी तथा बबीता कुमारी को बाइक ने ठोकर मार दी जिसके कारण दोनो बच्ची जख्मी हो गई। उन दोनो का इलाज अरवल सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इधर ढोढ़ा पुल के समीप हुई दुर्घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर वह अपना घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम ²ष्टया यह मौत दुर्घटना से प्रतीत होता है जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि उसकी हत्या ईंट पत्थर से कुचलकर कर दी गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार