मंडल कारा में डेढ़ घंटे सघन तलाशी के बाद खाली हाथ लौटी टीम

बेगूसराय। हाजीपुर जेल में गोलीबारी और कैदी की मौत के बाद सूबे के जेलों में बढ़ी सख्ती के बीच बेगूसराय मंडल कारा में भी जिला प्रशासन की टीम ने औचक छापेमारी की है। रविवार के तड़के चार बजे ही अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी व सदर आरक्षी उपाधीक्षक राजन सिन्हा के नेतृत्व में आधे दर्जन थानेदार पुलिस बल के साथ हरकत में आ गए और पांच बजे सुबह से जेल के कोने कोने की तलाशी ली गई। अनुमंडलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया की 27 पुरुष वार्ड, एक महिला वार्ड, अस्पताल, रसोई, समेत बैरकों की तलाशी के दौरान तम्बाकू के सिवाय कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला है।

ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा की मौत यह भी पढ़ें
टीम में कारा उपाधीक्षक राजेश कुमार मिश्र, नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान, लाखो ओपी अध्यक्ष अरविद कुमार, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती, चकिया ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, सिधौल ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष सरमेन्द्र कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, बरौनी थाना अध्यक्ष समेत लगभग डेढ़ सौ की संख्या में सभी पुरुष और महिला पुलिसबल के जवान शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार