जेल में मोबाइल व सिम बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। रविवार को मंडल कारा में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक मोबाइल फोन, एक चार्जर व चार सिम कार्ड बरामद किया गया। जिसको लेकर जेल अधीक्षक द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एडीएम धीरेन्द्र नारायण झा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी समेत काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ जेल में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान बंदियों द्वारा छिपाकर रखे गये कारा के अंदर वार्ड नंबर एक एवं वार्ड नंबर दो के सामने केला के पेड़ के पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बेट्री सहित, चार सिम कार्ड एवं वार्ड नंबर 14 के समीप से पुराना मोबाइल चार्जर बरामद किया गया। इसके अलावा गुटखा, खैनी की भी बरामदगी हुई है। उल्लेखनीय है कि गत दिन हाजीपुर जेल में एक बंदी की गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी को लेकर लगातार जेल की निगरानी की जा रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार