गाय की ठोकर से नदी में गिरे छात्र की डूबने से मौत

बेगूसराय : चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार गांव स्थित बूढी गंडक किनारे गुस्सैल गाय की ठोकर से 18 वर्षीय एक छात्र नदी में गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वनद्वार वार्ड संख्या दो निवासी राम लाल सदा के 18 पुत्र कैलाश सदा के रूप में की गई है। रविवार की सुबह मछुआरों व ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। छात्र की मौत से ग्रामीणों व स्वजनों में शोक व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गंडक किनारे से गुजर रहे कैलाश को गाय चरा रही एक महिला के हाथ से छूट कर भाग रही गाय ने ठोकर मार दी। इस ठोकर से वह नदी में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। देर शाम तक ग्रामीणों ने शव तलाशने को अथक प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिरकार रविवार की सुबह शव बरामद किया जा सका। मृतक मोहनपुर स्थित रामनंदन उच्च विद्यालय नवम वर्ग का छात्र था।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार