पुरनहिया में बनेगी 24 किलोमीटर लंबी मानव श्रृखंला

शिवहर। सोमवार को बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने एक अहम बैठक बुलाई। इस दौरान आगामी 19 जनवरी 20 को मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी का जायजा लिया गया। वहीं मौजूद जीविका दीदियों, शिक्षा विभाग एवं जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आह्वान किया। वहीं मानव श्रृंखला का रूट साझा करते हुए बताया कि अशोगी से लेकर कटैया स्थित बागमती नदी में बने पुल तक, बसंतपट्टी चौक से बेदौल आदम बाजार एवं सोनौल सुल्तान हाई स्कूल चौक से अभिराजपुर बैरिया महादलित टोला तक सहायक मानव श्रृंखला का निर्माण होगा। जिसकी कुल लंबाई 24 किलोमीटर होगी। इसमें मुख्य रुट 14 तथा सहायक रुट की लंबाई 10 किलोमीटर होगी। निर्दिष्ट चार्ट के अनुसार मानव श्रृंखला में के लिए स्थल सूची तैयार करने का निर्देश जीविका तथा शिक्षा विभाग को दिया गया। वहीं बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह, उपप्रमुख शीतल कुमार गुप्ता, बीईओ सत्येंद्र कुमार झा, सत्येंद्र कुमार, मुखिया प्रतिमा देवी, कमलेंदु कुमार सिंह, योगेंद्र साह, रामानंद झा, सहित विभिन्न विद्यालयों के एचएम, टोला सेवक सहित प्रखंडकर्मी व अन्य मौजूद थे।

सीएए के समर्थन में बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार