शिक्षक व महिला की जान बचाने को युवकों ने किया रक्तदान

गोपालगंज। सदर अस्पताल में भर्ती एक महिला तथा एक शिक्षक की जान बचाने के लिए रक्तवीर सहयोग समिति से जुड़े दो युवकों ने रक्तदान किया। युवकों के रक्तदान करने पर महिला तथा शिक्षक को ब्लड चढ़ाया गया। बल्ड चढ़ाए जाने के बाद दोनों की हालत में सुधार होने से उनके जान पर आया खतरा अब टल गया है।

बताया जाता है कि अधिवक्ता नगर की संगीता देवी तथा मांझा निवासी शिक्षक संजीव कुमार की तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को ब्लड चढ़ाने को कहा। महिला तथा शिक्षक के परिजन सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक गए। लेकिन दोनों के ग्रुप का ब्लड नहीं मिला। इसके बाद स्वजन ब्लड के लिए इधर उधर भटकने लगे। तभी दो मरीजों का ब्लड की जरुरत होने की जानकारी रक्तवीर सहयोग समिति के सदस्यों को लगी। इसके बाद इस समिति के सदस्य सदर अस्पताल पहुंच गए तथा महिला तथा शिक्षक की जान बचाने के लिए शहर के पुरानी चौक निवासी बंटी कुमार व जर्नादन सिंह ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद महिला तथा शिक्षक को ब्लड चढ़ाया गया। जिससे उनकी हालत में काफी सुधार हो गया। इस मौके पर राजीव कुमार पलटू, राजन तिवारी, नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष शिला कुमारी, सुंदरम कुमार सुंदरम सहित कई युवक मौजूद रहे।
बीज लदी पिकअप लूट मामले का पर्दाफाश, पांच पकड़ाए यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार