आग से घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

करजाईन बाजार: थाना क्षेत्र अंतर्गत बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में सोमवार की रात में आग लगने से एक परिवार का एक घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है। इस बारे में पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद आलम ने बताया कि सोमवार की देर रात में उसके एक रिहायशी घर में आग लग गई। परिवार की सदस्यों की जब नींद खुली तो आग की लपटें तेज हो चुकी थी। इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक एक रिहायशी घर, अनाज, वस्त्र सहित हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। पीड़ित ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर प्रशासन से अविलंब पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

जागरण विशेष: जागरूकता के अभाव में किसान छोड़ रहे दलहन व तिलहन की खेती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार