अफीम व गांजा तस्करों पर रखी जा रही कड़ी निगाह

खगड़िया। अफीम व गांजा जैसे प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की खेती में लगे तस्करों पर पुलिस की निगाह सख्त हो गई है। ऐसे मामले गंगौर व बेलदौर थाना क्षेत्र में पहले प्रतिवेदित हो चुका है। कई एकड़ में गांजा व अफीम की खेती में शामिल तस्करों पर कार्रवाई भी हुई थी। जानकारी के अनुसार एसपी अपराध ईकाई द्वारा सभी एसपी को अगाह किया गया है कि तस्कर अक्सर अक्टूबर-नवंबर में इस तरह की खेती को लेकर सक्रिय होते हैं और फरवरी से अप्रैल के बीच फसल तैयार करते हैं। यह भी सामने आया कि तस्कर भू-धारी से ठेका पर जमीन लेते हैं और भू-धारी को जानकारी नहीं रहती है और उसमें प्रतिबंधित फसल उपजाकर अवैध कारोबार को जिदा रखते हैं। ऐसे मामले में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज होता है। ऐसा मामला सामने आने पर भू-धारी का भी दायित्व तय किया गया है। इस तरह का मामला सामने आने पर भू-धारी के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज होगा और कार्रवाई होगी। आदेश दिया गया है कि भू-धारी को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जाए। गांजा व अफीम की खेती कानून के खिलाफ है और इसके दुष्परिणाम से भू-धारी को सतर्क करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मालूम हो कि दो साल पहले गंगौर के वभनगामा बहियार में कई एकड़ में अफीम की खेती का मामला सामने आने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। फसल को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया था।

कोशी कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न यह भी पढ़ें
कोट
सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को नशीले पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उन्हें आसपास के किसानों को भी जागरूक करने को कहा गया है। कहा गया है कि वे यदि अपनी जमीन को ठेका देते हैं तो आश्वस्त हो लें कि खेत में प्रतिबंधित फसलों की खेती नहीं की जाएगी।
मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया
चौथम में 22 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा मानव श्रृंखला यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार