मंतोष हत्याकांड में कई बिदुओं पर छानबीन में जुटी पुलिस

सहरसा। शहर के सिमरीबख्तियारपुर टैक्सी स्टैंड के समीप सोमवार की देर शाम चाकू से गोदकर मोबाइल कंपनी के कर्मी मंतोष कुमार ठाकुर की हुई हत्या के 24 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है।

हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चांदनी चौक समेत उक्त सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। मंतोष के स्वजनों की मानें तो उनलोगों से 9.19 बजे शाम एवं 10:20 बजे मोबाइल पर उससे बात हुई थी। जिसमें मंतोष ने घर आने की बात कही थी। जबकि मंतोष को अपनी पत्नी संजू से भी बात हुई थी। यह भी मामला प्रकाश में आया है कि शादी से पहले मंतोष को किसी लड़की से बात होती थी। हालांकि उस लड़की एवं मंतोष की अलग-अलग जगहों पर शादी हो चुकी है। लेकिन दोनों के बीच कभी-कभार फोन पर बातचीत हो जाती थी। स्वजन ने भी इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। यह भी कहा है कि पांच-छह दिन पूर्व मंतोष को किसी युवक द्वारा धमकी दी गई थी। सबसे अहम बात है कि जिस जगह पर घटना हुई उस सड़क मार्ग से लोगों की आवाजाही देर रात तक होती रहती है। अगर हत्या वहां की जाती तो चिल्लाने की आवाज लोग सुनते। वैसे, यह भी कहा जा रहा है कि हत्या किसी चार पहिया वाहन में बंद कर की गई और उसे वहां लाकर रख दिया गया। जबकि बाइक भी वहीं छोड़ दिया गया। इससे इतर, यह भी माना जा रहा है कि किसी ने परिचित ही उसे रोका होगा। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया होगा। थानाध्यक्ष राजमणि ने बुधवार को घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के अलावा तकनीकी व वैज्ञानिक तरीके से हत्याकांड की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा और शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, वार्ड पार्षद बम यादव ने घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी व उछ्वेदन जल्द करने की मांग की है।
बाइक, मोबाइल व नकदी लूटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार