शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला में सहयोग करने से किया इंकार

दरभंगा। बिहार राज्य संयुक्त शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की जिला इकाई ने बुधवार को 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में सहयोग करने से इंकार कर दिया है। समिति का कहना है कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर उदासीन है। लगातार लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने के बावजूद वह शिक्षकों की समस्या को लेकर कभी गंभीर नहीं रही। सरकार ने कभी सच्चे मन से शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के संबंध में सोचा भी नहीं। उसकी सोच ही अलोकतांत्रिक है। इसलिए हम लोग ऐसी सरकार के किसी कार्यक्रम में जो कि शिक्षण कार्य से अलग है उसमें सहयोग करने को बाध्य नहीं है। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव नारायण मंडल, रामकृष्ण शर्मा, सौरव कुमार सिंह, संजय कुमार राय, बलराम राम आदि ने बुधवार को जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार हमारी मांगों की पूर्ति के संबंध में गंभीरता पूर्वक सोचे और उस पर यथाशीघ्र निर्णय लें। अन्यथा हम लोग मानव श्रृंखला में न तो सहयोग करेंगे और ना ही हम लोग इसका विरोध करेंगे। सरकार अपने स्तर से जैसे चाहे मानव श्रृंखला का निर्माण करवाएं।शिक्षकों का इसमें सहयोग नहीं मिलेगा।

शीघ्र अपह़त व्यवसायी की बरामदगी नहीं हुई तो आंदोलन यह भी पढ़ें
------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार