चार पैथोलॉजी लैब को किया गया बंद, दो को दी गई चेतावनी

जमुई। अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सत्यार्थी द्वारा जांच के दौरान शहर के गांधी पुस्तकालय के मार्केट में अवस्थित तीन पैथोलॉजी और माखनभोग के समीप संचालित एक पैथोलॉजी को बंद कराया। साथ ही टीम द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि लैब खुले रहने के बाद एफआइआर कर सील किया जाएगा। एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि आदेश के बाद गुरुवार से अवैध पैथोलॉजी लैब की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान 6 पैथोलॉजी लैब की जांच की गई है जिसमें लाल पैथोलॉजी, कुमार पैथोलॉजी, जीवनदीप जांच घर और रीना पैथोलॉजी लैब को अवैध पाए जाने पर बंद कराया गया जबकि दो पैथोलॉजी राजधानी और डेजी लैब द्वारा प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिखाए जाने पर उसे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार