जिला क्रिकेट लीग : एक तरफा मुकाबले में ब्लैक डायमंड ने अलीगंज क्रिकेट क्लब को हराया

जमुई। शुक्रवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग के तहत क्वालिफायर मैच का आयोजन हुआ। एक तरफा मुकाबले में ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब ने आसानी से अलीगंज क्रिकेट क्लब को हरा दिया। आज सुबह टांस ब्लैक डायमंड ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से राजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अकेले 109 रन बनाया। अलीगंज की ओर से अमित ने 34 रन देकर 3 विकेट, जीतेन्द्र ने 23 रन देकर 2 विकेट व रवि ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगंज की टीम ब्लैक डासमंड की कसी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और उसकी पूरी टीम मात्र 13.3 ओवर में 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। उसकी ओर से बरूण ने 19 रन व सतीश ने 16 रन बनाया। ब्लैक डायमंड की ओर से राघव ने 15 रन देकर 3 विकेट व आदर्श ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार ब्लैक डायमंड ने आसानी से अलीगंज को 96 रनों से पराजित कर दिया।

शिक्षकों की बात नहीं सुनी तो संघ ने लिया मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का निर्णय यह भी पढ़ें
बाक्स
------
नवज्योति सीसी झाझा ने एसएस सिमुलतला सीसी को सात विकेट से हराया
झाझा: शुक्रवार को जिला क्रिकेट लीग के तहत झाझा चांदबारी मैदान में एक क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में नवज्योति सीसी झाझा ने एसएस सिमुलतला सीसी को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। आज सुबह टॉस सिमुलतला ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसकी पूरी टीम 23 ओवर में 84 रन बनाकर आल आउट हो गयी। उसकी ओर से कुलकरनी ने 30 रन व आर्यन ने 17 रनों का योगदान किया। झाझा की ओर से अमित आनंद ने 21 रन देकर 5 विकेट, राजू ने 9 रन देकर 2 विकेट व राहुल ने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाझा की टीम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया ओर मात्र 13.4 ओवर मे 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना कर मैच जीत लिया। उसकी ओर से पवन ने मात्र 21 गेंद पर 26 रन व आनंद ने 15 गेंद पर 17 रन बनाएं। सिमुलतला की ओर से सुशांतो ने 18 रन देकर 2 विकेट व अरूप ने 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से नवज्येाति झाझा ने 7 विकेअ से एसएस सिमुलतला को हरा दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार