अवैध क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक, नर्सिग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। छापेमारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। अवैध संस्थानों के संचालक फरार हो गए। वहीं बोर्ड के ऊपर अखबार चिपका दिए गए। इन क्लीनिकों के बोर्ड उतरने लगे। वहीं कई तथाकथित बड़े चिकित्सक भी क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। टीम ने जहां भी जांच की उसमें अधिकतर में अनियमितता मिली। यह कार्रवाई गुरुवार को अवैध जांचघरों के खिलाफ हुई थी।

दर्जनों क्लीनिकों की जांच : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। इसमें हिमांशु नर्सिंग होम, जय मां भगवती नर्सिंग होम, दुर्गा नर्सिंग होम, डॉ. कृष्ण कुमार महतो, डॉ. केएन कामत, मां शांति अल्ट्रासाउंड केयर, एमके एक्सरे, अशोक एक्सरे, ननौर स्थित मनोज कुमार शर्मा, महानंद पंडित एवं मरुकिया में अंसारी मेडिकल की जांच की गई।
कागज पर स्कूल, धरातल पर झोपड़ी यह भी पढ़ें
सुबह से ही शुरू हो गया जांच अभियान : जांच टीम में डॉ. राय के साथ डॉ. विकास चंद्रा, किशोर कुमार झा, अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन, एसआइ सत्यजय सिंह व पुलिस बल के जवान थे। जांच में केवल अंधरा बाजार स्थित हिमांशु नर्सिंग होम एवं महावीर अल्ट्रासाउंड का निबंधन सही पाया गया। पेट्रोल पंप रोड में स्थित जय मां भगवती नर्सिंग होम प्रदूषण प्रमाणपत्र नही उपलब्ध करा सका। मुख्य द्वार के पास काफी गंदगी थी। यहां मेडिकल वेस्टेज भी मिले। गुमटी चौक अंधरा बाजार में स्थित दुर्गा नर्सिंग होम ने भी कोई कागजात आदि उपलब्ध नहीं कराया। लोगों ने बताया कि जांच की बात सुनकर सभी मरीजों को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर चल रही जांच : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश रॉय ने बताया कि यह अवैध है। कोर्ट के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है। क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित नियम पर चलना होगा। ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी क्लीनिक वाले मनमाने ढंग से गरीब जनता को लुटते है। स्वास्थ्य विभाग अगर समय-समय पर सभी क्लीनिकों की जांच करें तो अनियमितता पकड़ी जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार