नैक कार्यशाला से महाविद्यालयों के नैक ग्रेडिग में मिलेगी सुविधा : कुलपति

दरभंगा। शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी सदन में दो दिवसीय नैक कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला राजभवन के निर्देशानुसार आयोजित की गई। ज्ञातव्य हो कि महामहिम कुलाधिपति व राजभवन के निर्देश पर सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के लिए नैक ग्रेडिग के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दायित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया है। मूलरूप से इस कार्यशाला का उद्देश्य राजभवन द्वारा बिहार के सभी उच्चत्तर शिक्षत्तर संस्थानों को नैक से अच्छे अंकों से मूल्यांकन करवाना है। इस उद्देश्य के आलोक में माननीय कुलाधिपति ने बेहतर कार्य के आधार पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में कुलपति प्रो. सिंह ने अपने उद्वबोधन में कहा कि नैक कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम से सूदूर क्षेत्र में अवस्थित बिहार के महाविद्यालयों के नैक ग्रेडिग में सुविधा होगी। आज भी बिहार प्रांत के अधिकांश क्षेत्रों में अवस्थित महाविद्यालयों में नैक ग्रेडिग की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाविद्यालयों के लिए यह कार्यशाला तकनीकी त्रृटियों को समझ कर उन्हें बेहतर बनाने का एक विकल्प होगा। साथ ही एसएसआर जो कि नैक का महत्वपूर्ण अध्याय है उसे तैयार कर अपने शैक्षणीक संस्थानों में लागू कर सकने में भी मददगार होगी। नैक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समय की आवश्यकता है। नैक ग्रेडिग के लिए छोटी-छोटी बातों को भी ध्यान रखना होगा। नैक द्वारा नए फॉर्मेटों की अवधारना को सही तरीके से भरने में सुविधा होगी। प्रथम तकनिकी सत्र में डॉ. केरमा ने प्रतिनिधियों से पावर प्रेजेन्टेशन द्वारा संवाद करते हुए नैक मूल्यांकन से संबंधीत सभी चरनों के छोटी-छोटी बातों को बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नैक के साइट पर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए कई एहम जानकारियां हिन्दी में दे दी गई है, जिससे आपको नैक से संबंधीत तकनीकों को समझकर अपने विश्वविद्यालयों को लाभ पहुचा सकते हैं। कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने शुभारंभ सत्र में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शराब लदी पिकअप वैन जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार