मानव श्रृंखला कार्य में रुचि नहीं लेने पर 15 शिक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण

मधुबनी। बीडीओ प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं पंचायत सचिवों की बैठक हुई। इसमें मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर रणनीति तय की गई। इस कार्य में रूचि नहीं लेने को लेकर बीआरपी रामनारायण रमण एवं रामअवतार यादव समेत 13 सीआरसीसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। शुक्रवार को इस श्रृंखला निर्माण को लेकर डीईओ एवं डीडीसी ई किसान भवन में बैठक करेंगे। इसमें शिक्षा,बाल विकास,जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी संग जनप्रतिनिधि से शामिल होने का आह्वान किया गया है।

आयुष्मान भारत के तहत कार्ड उपलब्धता एवं इनके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कहा, कार्ड सीएससी सेंटर पर बनेगा। साथ ही विभिन्न पंचायत में शीघ्र ही डाटा आपरेटरों के माध्यम पांच रुपये शुल्क अदा कर बनाए जा सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। आशा अगर रोगियों को मोटिवेट कर सरकारी व चिहित अस्पतालों में ले जाती हैं तो रोगी के पांच हजार तक के इलाज पर सौ रुपये व 5 से 10 हजार तक के इलाज में दो सौ रुपये आशा को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पंचायत सचिवों को इनके पंचायतों में उपलव्ध चापाकल व खराब चापाकल की सूची उपलव्ध कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ सियाराम पासवान,जेएसएस सुरेश साह,जेई गोपाल प्रसाद,मनोज कुमार,पंचायत सचिव शिवप्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
अवैध क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार