जेएनयू को बर्बाद करने पर आमदा है केंद्र सरकार : अमृता पाठक

लखीसराय के बालगुदर गांव में सीपीआई का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू, जेएनयू की छात्रा नेत्री ने आमसभा को किया संबोधित

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शनिवार को लखीसराय प्रखंड अंतर्गत बालगुदर गांव में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू हुआ। पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन कर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन के पहले दिन आमसभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मु. अब्बास ने की। सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद जेएनयू की छात्रा सह एआईएसएफ की राष्ट्रीय नेत्री अमृता पाठक को सुनने काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और युवा उपस्थित थे। आमसभा को संबोधित करते हुए जेएनयू की छात्रा नेत्री अमृता पाठक ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जेएनयू में हाल में हुई घटना की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को जेएनयू से चिढ़ है। नरेंद्र मोदी के राज में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जो भी बोलता है उस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा दिया जाता है। यही कारण है कि जेएनयू जैसी संस्था में फीस बढोत्तरी के खिलाफ जब आवाज उठी तो इस संस्था को ही बर्बाद करने पर मोदी सरकार आमदा है। अमिता पाठक ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरे देश में उन्माद और भय की राजनीति कर रही है। देश मे आज भी बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा एक गंभीर समस्या बनी हुई है। भ्रष्टाचार चरम पर है। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार को गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगारों की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। यही कारण है कि भावनात्मक मुद्दे को उठा कर जनता की आंखों में धूल झोंक कर गुमराह किया जा रहा है। अमृता पाठक ने कहा कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं रहा है। प्रधानमंत्री अपनी आलोचना बर्दास्त नहीं कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे हिटलर विपक्ष को स्वीकार नहीं करता था। जेएनयू छात्रा नेत्री ने कहा कि एक नागरिकता कानून संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। राष्ट्रीय पीपुल्स रजिस्टर ने देश में भय पैदा कर दिया है। सभा को भाकपा के पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता रवि विलोचन वर्मा, रौशन कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।
ट्रेन से देसी शराब बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार