नफरत की आग में झोंक देना चाहती है भाजपा : भाकपा-माले

आरा। भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे मसलों को लेकर 18 जनवरी को संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ जन एकता सम्मेलन पीरो में करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन का आयोजन भाकपा-माले व इंसाफ मंच करेगा। इस सम्मेलन में भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुदीन अंसारी सहित अन्य राज्य व केन्द्रीय नेता भाग लेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार से देश को बचाने के लिए पूरे देश के लोग सड़कों पर हैं। भाजपा सरकार धार्मिक भेदभाव के आधार पर कानून बनाकर देश को तोड़ना, बांटना और नफरत की आग में झोंक देना चाहती है। यह सरकार जिन लोगों से वोट लेकर सत्ता में आई उन्हीं लोगों को विदेशी घोषित करने की साजिश रच रही है। लोगों ने सरकार को वोट इसलिए नहीं दिया था कि हम जिनको वोट दे रहे हैं ओ सरकार हमें डिटेंशन कैंम्प(जेल )में डालेगी। सरकार सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे जन विरोधी कानून वापस नहीं लेगी तो भाकपा-माले लड़ते रहेगी । बैठक में मनीर आलम, अरुण कुमार सिंह, सन्नी पासवान, शमीम हैदर, राहुल कुमार, अरमान खां, रबनवाज खां, मुन्ना राम आदि थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार