नागरिकता संशोधन कानून से मुस्लमानों पर नहीं आएंगी आंच : सांसद

दरभंगा। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से किसी भी भारतीय नागरिक चाहे हिदू हो या मुस्लमान अथवा अन्य अल्पसंख्यक किसी के भी नागरिकता एवं अस्मिता पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने वाली है। लेकिन विरोधी दलों द्वारा केवल अपनी राजनीतिक लाभों के लिए अल्पसंख्यक मुसलमानों को दिग्भ्रमित कर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त बातें शनिवार को प्रखंड भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया के नेतृत्व में निकाली गई धन्यवाद यात्रा के मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून आने से पड़ोसी देशों के वैसे बहुसंख्यक जो भारत में आकर आतंक फैलाने एवं भारतीय अस्मिता को तार-तार करने के लिए रहना चाहते हैं, वैसे लोगों को हटाने के लिए एवं पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो भारत में रहना चाहते हैं उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जानकी की धरती मिथिलांचल के राजधानी दरभंगा में एम्स और हवाई अड्डा का कार्य जल्द ही माननीय पीएम के हाथों आरंभ कराया जाएगा। वहीं विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा कि जब तक एनडीए की सरकार रहेगी मुसलमानों का कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता है। यहां तो केवल मुट्ठी भर लोग ही अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करना चाहते हैं ताकि अल्पसंख्यकों का वोट अपनी ओर बटोर सके। उन्हें भारतीय अल्पसंख्यक के अस्मिताओं की रक्षा से कोई लेना देना नहीं है। इसीलिए लोगों को गुमराह करने की राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। मौके पर पूर्व एमएलसी मिश्रीलाल यादव, जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, धर्मशीला गुप्ता, ममता देवी, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा ने भी संबोधित किया। धन्यवाद रैली के साथ विनोद मिश्र, माधव आजाद झा, शिवशंकर झा, नसीम आजम सिद्दीकी, दिगंबर यादव, रघुनाथ झा, छेदी मुखिया, बैजू यादव, अनिल महतो, ललितमोहन मिश्र, नीलाम्बर सदा, पुरुषोत्तम झा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ नारा लगाते हुए चल रहे थे। रैली में उमड़ी भीड़ पर दंडाधिकारी व अंचलाधिकारी राजीव रंजन और थानाध्यक्ष रामनारायण पासवान की पैनी नजर थी।

बदले पैटर्न को ध्यान में रखकर करें तैयारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार