बढ़ते प्रदूषण व घटते जलस्तर के प्रति हमें सजग होने की जरूरत: डीएम

कुर्साकांटा प्रखंड में बनेगी 35 किलोमीटर की मानव श्रृंखला

कुर्साकाटा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में हुई बैठक
फोटो नंबर 11 एआरआर 17
कैप्शन: जनसमूह को संबोधित करते डीएम
संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को निर्धारित मानव श्रृंखला को पूर्ण सफल बनाने में सरकारी तंत्र पूरी कमर कस चुका है। शनिवार को जिलाधिकारी अररिया बैद्यनाथ यादव प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में एक बैठक आयोजित कर सभी सरकारी कर्मी एवं आम लोगों को कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जल और हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है। दिनानुदिन बढ़ते प्रदूषण,घटते जलस्तर ,के प्रति हमें सजग होना होगा । उन्होंने कहा कि शराब पर प्रतिबंध का प्रभाव आज गांवों शहरों में दिख रहा है। मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित करने का बोध कराना है। डीएम यादव ने कहा कि बिना हेलमेट के कभी वाहन ना चलायें ।आये दिन घटित सड़क दुर्घटनाएं,और उससे हुई मौत रोज अखबारों में देखते हैं । हमें उनसे सबक लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुर्साकांटा प्रखंड में 35 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी जिसका रट चार्ट तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से समय पर इस मानव श्रृंखला में पहुंचकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर यह संकल्प लेना है कि हम सभी मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएंगे । वही सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि घटते जलस्तर वास्तव में एक चितनीय विषय है। जल जीवन हरियाली अभियान के द्वारा माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार आमलोगों को जागरूक ही नहीं बल्कि उन्हें सजग भी कर रहे हैं । उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की। प्रखंड प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला एक जागरूकता अभियान है। बढ़ते जा रहे प्राकृतिक आपदा को देखते हुए जरूरत है लोगों को सजग होने की। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक शम्स तबरेज ने किया। मौके पर डीडीसी एनामुल हक, एडीएम अनिल कुमार, बीडीओ मधु कुमारी, मुखिया मो. मुस्ताक अली, राकेश बिश्वास, प्रमुख सुशील सिंह,सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक, जीविका दीदी, आशाकर्मी, तालीमी मरकज आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार