भूदान की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा

किशनगंज। बहादुरगंज प्रखण्ड के सिकटियार स्थित भूदान की जमीन पर अवैध आवास निर्माण किए जाने को लेकर एडीएम ब्रजेश कुमार को ज्ञापन सौपा। एडीएम ब्रजेश कुमार ने मामले का जांच बहादुरगंज सीओ को करने का निर्देश दिया गया। एडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सिकटियार गांव निवासी हासिम साह पिता स्व. यासीन साह बहादुरगंज सीओ के मिली भगत से भूदान की जमीन पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा है। यह भूदान का जमीन का पर्ची जबकि किसी और के नाम से है। पर्ची की किसी और के नाम से होने के बावजूद उक्त भूदान की जमीन पर हासिम शाह अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा है। इसकी जानकारी बहादुरगंज सीओ को भी है लेकिन एनके बावजूद मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान एडीएम को ज्ञापन सौपने वाले में हकीम नादाप के अलावा अन्य मौजूद थे।

विकास मित्र बताएंगे जल जीवन हरियाली की उपयोगिता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार