एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद का धरना

अरवल : प्रखंड मुख्यालय वंशी एवं कुर्था में शनिवार को राजद ने एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए के विरोध में धरना दिया। वंशी में नेताओं ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी, एनपीआर एवं नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर बेवजह गरीब, किसान मजदूर को परेशान किया जा रहा है। ऐसे कानून को सरकार वापस ले, नहीं तो पार्टी आंदोलन जारी रखेगा। यह कानून समाज हित में नहीं है। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना में दयानंद यादव, नौलेश मीडिया, शैलेश कुमार, निरंजन गोप, चंदन कुमार, अखिलेश कुमार, रामइकबाल सिंह, बैजनाथ, मनोज कुमार, विजय कुमार, विमल कुमार, पंकज कुमार उपस्थित रहे। कुर्था में धरना का नेतृत्व प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार यादव ने किया। जिला परिषद के पूर्व अध्यख मसकुर अहमद, हारूण रसीद, खालिक अंसारी, रमादीप यादव, निशीकांत कुशवाहा, अर्जुन यादव, बच्चु यादव, सुखु यादव, लालजी यादव, जमालुद़्दीन अंसारी तथा सुनिल सक्सेना उपस्थित रहे।

मानव श्रृंखला की जागरुकता को चौपाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार