जंक्शन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के

दरभंगा। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने शनिवार को जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर गंदगी देख भड़क गए। कहा कि जंक्शन पर रेलवे के कई महत्वपूर्ण कार्य निर्माणाधीन हैं, इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्लटेफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ी निर्माण को लेकर संबंधित इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों को तलब किया। वहीं निर्माण कंपनी के संवेदक को बुलाकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान यात्री शेड में रखे पार्सल के सामानों को देख डीआरएम आक्रोशित हो गए। उन्होंने संबंधित विभाग को उक्त जगह से पार्सल के सारे सामानों हटाने को कहा। इसके बाद वे जंक्शन के सर्कुलेटिग एरिया में पहुंचे। वहां लगे नए हेल्थ मशीन एटीएम का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वे मिथिला वेटिग हॉल पहुंचे जहां उन्होंने खराब हो रही पेंटिगों को दुबारा से दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन पार्सल घर की तरफ फैले गंदगी को देख स्टेशन अधीक्षक को तुरंत संबंधित अधिकारी को बुलाने को कहा। जहां अधिकारी को फटकार लगाते हुए उक्त एरिया की सफाई कराने का निर्देश दिया। इधर,

डीएवी स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित यह भी पढ़ें
स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर के साथ हुई बैठक में म्यूजियम गुमटी, लहेरियासराय आरओबी निर्माण को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई। सांसद ने सकरी और दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार