ना एम्बुलेंस मिली ना पहुंची पुलिस, ई-रिक्शा पर घायलों को भेजा अस्पताल

बेगूसराय : शुक्रवार की रात सवा 10 बजे एनएच-31 सुभाष चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक व एनएच पर खड़े ट्रक की दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी स्व. श्यामदेव पासवान के पुत्र विवेक कुमार उर्फ विक्कू व जवाहर पासवान के पुत्र अंचल कुमार के रूप में हुई है। करीब 15 मिनट तक घायलों के रोड पर तड़पने के बाद स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए को ई रिक्शा पर लाद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। इस दौरान सूचना के बाद भी मौके पर घायलों को ना एम्बुलेंस की सुविधा मिल सकी और ना ही पुलिस पहुंची। बाइक सवार युवकों के मोबाइल और दुर्घटनाग्रस्त बाइक से मिले कागजात के आधार पर स्थानीय लोगों ने स्वजनों को सूचना दी। जिसके बाद स्वजन रोते अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने भी मामले की पड़ताल की व घटनास्थल के समीप से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में कर लिया।

करंट लगने से पोल पर से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल यह भी पढ़ें
सिघौल से लौट रहे थे दोनों, सुभाष चौक के समीप हुई टक्कर :
पोखड़िया निवासी दोनों युवक अपने एक दोस्त के छोड़ने सिघौल गए थे। लौटने के क्रम में सुभाष चौक स्थित नगर निगम के बैरियर के ठीक सामने तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रक में टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुभाष चौक पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और दोनों घायलावस्था में बाइक समेत सड़क पर तड़पते रहे। इसी दौरान हर्रख निवासी श्याम किशोर सिंह, सिकरहुला निवासी नीरज सिंह, प्रोफेसर कालोनी निवासी विकास कुमार, बभनगामा निवासी शिवंजय कुमार, स्थानीय पान दुकानदार आलोक कुमार समेत कई अन्य लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस व एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन देर तक दोनों में किसी के नहीं पहुंचने पर ई रिक्शा पर घायलों को लाद कर सदर अस्पताल भेजा गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार