समग्र ब्राह्मण महासभा की बैठक में विचार-विमर्श

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): समग्र ब्राह्म्रण महासभा सुपौल के तत्वाधान में संगठन के अध्यक्ष गोविद झा की अध्यक्षता में एक बैठक रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद डाकबंगला में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र से आज तक कोसी क्षेत्र के लोगों को वंचित रखा गया है। दूसरे-दूसरे क्षेत्र के लोगों द्वारा इस चुनाव में चुनाव लड़कर अपनी जीत दर्ज कर चले जाते हैं अपना मतदाता बनाकर मनचाहा सदस्य बनाते हैं और अपनी जीत सुनिश्चित करते हैं। मैं कोसी स्नातक क्षेत्र के 14 जिला का दौरा कर चुका हूं। आप लोगों का अगर सहयोग मिला तो कोसी स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा। बैठक को वरीय अधिवक्ता नागेन्द्र नारायण ठाकुर, हेमकांत झा, सुधीर कुमार झा, वीरेंद्र झा बच्चन, संजय मिश्रा, संजीव कुमार मिश्र, नरेश नयन, शक्तिनाथ झा, महेंद्र पाठक, लक्ष्मीकांत झा, प्रभाकर मिश्रा, रमन झा, संजीव मिश्रा ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया।

गहना सफाई के नाम पर लाखों के जेवरात की कर दी सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार