योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें

सहरसा। अहर्ता तिथि एक जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 द्वितीय विशेष अभियान दिवस के अवसर पर रविवार को सदर एसडीओ ने 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने मतदान केंद्र संख्या 117, 118, 153,154 जिला परिषद कार्यालय सहरसा का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को निदेशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई करें। जिससे कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूटे। किसी भी प्रकार त्रुटि के सुधार एवं नाम विलोपन की भी कार्रवाई नियमानुसार ससमय सम्पन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि संबंधित मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हैं या नही, यह सुनिश्चित करने हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सूचित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में आईटी सुशांत गुंजन,विवेक कुमार विभाकर, बीएलओ रजनी देवी, अशोक सिंह, इरशाद आलम, अमिन्द्र कुमार अमर आदि उपस्थित रहे।

शीतलहर व पछुआ हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार