शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एएसआई व दो चौकीदार जख्मी

अस्थावां : थाना क्षेत्र के जेठियार गांव  में पटना कंट्रोल रूम की ओर से शराब के अड्डे की सूचना पर शनिवार की रात छापेमारी करने गए पुलिस दल पर शराब के धंधोबाजों ने हमला कर दिया। ईंट, पत्थर के साथ तलवार भी चलाए गए। जिसमें एक एएसआई व दो चौकीदार जख्मी हो गए। सभी का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस दल पर हमले के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सारे हमलावर गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार हमला करने वाले शराब कारोबारियों में पूर्व मुखिया का बेटा भोला पासवान, उसका गोतिया चंदन और अन्य तीन शामिल हैं। इन लोगों ने पुलिस टीम के गांव में पहुंचते ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। बचने के लिए जैसे ही पुलिस टीम बैकफुट पर आई एक बदमाश ने एएसआई अखिलेश कुमार पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पथराव में दो चौकीदार राजेश पासवान व रविरंजन को भी चोट लगी है। मरहम पट्टी के बाद बहादुर एएसआई रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी पर दिखे।
नागरिकता कानून की हकीकत बयां करने निकला भाजपा कार्यकर्ताओं का कारवां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार