हसपुरा में मिलेनियम टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

मगध क्षेत्र में प्रसिद्ध हसपुरा का मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 की तैयारी पूरी कर ली गई। मकर संक्राति 14 जनवरी से यह टूर्नामेंट शुरू होगी। इसका फाइनल मैच 26 जनवरी को होगा। रविवार को मैच के आयोजन के लिए बड़ी खेल मैदान में आयोजन समिति के सदस्यों को पिच निर्माण कार्य करने में सक्रिय रूप से देखा गया। आयोजन समिति के मुख्य सदस्य दीपक कुमार ने बताया यह टूर्नामेंट 2001 से लगातार होते आ रहा है। इस टूर्नामेंट की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है। इसका इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं क्योंकि अब हसपुरा में आयोजित मिलेनियम कप मगध क्षेत्र में व‌र्ल्ड कप के नाम से जाना जाता है। अब इसे पूरे बिहार ख्याति दिलाने पर पहल हो रही है। इस बार का टूर्नामेंट भव्य होगा क्योंकि इसबार छह फीट की आकर्षक ट्रॉफी मुरादाबाद से मंगाई गयी है जो 26 को फाइनल मैच के विजेता टीम को दिया जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए उप मुखिया रंजन कुमार, गुंजन खत्री, पप्पू कुमार, संतोष चौधरी आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। टूर्नामेंट में हसपुरा, दाउदनगर, ओबरा, करपी, सोन नगर, नदौल, आरा, धनबाद की टीम शामिल है।

मानव श्रृंखला की सफलता को ले जदयू ने की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार