छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र का किया निर्माण

आरा। आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीनियर छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए अपील की गई कि सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों में, मोहल्ले में, पास पड़ोस में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयत्नशील रहे। इस अवसर पर प्राचार्य सीपी जैन ने बच्चों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जल-जीवन-हरियाली योजना की सफलता सुनिश्चित करते हुए लोगों से अपील करें कि इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोग भाग लें। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने मानव श्रृंखला के रूप में भारत के मानचित्र का निर्माण किया तथा हरा बिहार, नशा मुक्त बिहार के नारे भी लगाएं। इस अवसर पर शिक्षकों में मनु, मिथिलेश, राहुल, कमलेश, पूनम सिंह, दीपिका, प्रणव सिन्हा, नीतीश, राकेश, रविद्र, जया, वर्षा आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार