फॉलोअप : अंधाधुंध फायरिग मामले में आरोपित जवान से चल रही पूछताछ

किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलटोला बीओपी में तैनात एसएसबी जवान द्वारा इंसास रायफल से अंधाधुंध फायरिग किए जाने मामले के 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई खुालासा नहीं हो पाया है। हालांकि राजस्थान के अलवर निवासी आरोपित जवान अजय कुमार से सेक्टर मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से ही एसएसबी अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन एसएसबी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इन्कार कर रहे हैं। बार-बार यही बताया जा रहा है कि जांच चल रही है।

सुत्रों की माने तो आरोपित जवान ने पारिवारिक विवाद के बाद अपनी खीज उतारने के लिए फायरिग की थी। शनिवार सुबह फोन पर ही उसका परिजनों के साथ विवाद हो गया था। जिससे तैश में आकर वह शस्त्रागार में गया और इंसास रायफल और मैगजीन लेकर बाहर निकलकर अंधाधुंध फायरिग शुरू कर दी। इस दौरान अजय ने लगभग 300 राउंड ताबड़तोड़ फायरिग कर सनसनी फैला दी।अजय के रौद्ररूप को देख साथियों ने छिपकर अपनी जान बचाई। सारी मैगजीन खाली होने के बाद साथी जवानों ने अजय को अपने कब्जे कर वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वहीं साथी जवानों ने बताया कि अजय गुस्सैल प्रवृत्ति का है और छोटी-छोटी बातों में भी गुस्सा हो जाया करता है। जबकि कुछ जवानों ने बताया कि अजय ने घर जाने के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था। लेकिन छुट्टी स्वीकृत नहीं होने पर वह मानसिक रूप से परेशान था। बहरहाल मामला जो भी है उसका खुलासा तो जांच के बाद ही संभव हो सकेगा। हालांकि इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दिघलबैंक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक एसएसबी के द्वारा घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ठंड को लेकर फिर बंद हुआ विद्यालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार