रालोसपा शिक्षा में सुधार को 24 को बनाएगा मानव श्रृंखला

शिक्षा में सुधार के लिए रालोसपा 24 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने को ले सामुदायिक भवन हसपुरा के प्रांगण में रविवार को पार्टी की प्रखंडस्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता श्रीकांत प्रसाद ने की। पार्टी के सिद्धांतों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। बिहार में शिक्षा की बिगड़ती स्थिति के विरोध में संघर्षरत पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया गया। 24 जनवरी को पार्टी द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की गई। अध्यक्ष समेत पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, विजय सिंह सैनी, चुन्नू शर्मा, श्रीकांत कुमार वर्मा ने कहा कि कितना दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है। जब शिक्षा नही रहेगी तो हमारे बच्चे कैसे शिक्षित होंगे। नरेंद्र कुमार मेहता, चंद्रशेखर कुमार, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, जयप्रकाश कुमार, सचिन सिंह, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, राकेश रंजन उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार