कड़ी सुरक्षा के बीच हाजीपुर के 16 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न



जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
कड़ी सुरक्षा के बीच हाजीपुर के 16 केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने यहां सभी परीक्षा केंद्रों पर मुकम्मल व्यवस्था कर रखी थी। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल ने जहां मोर्चा संभाले रखा वहीं उड़नदस्ता दल ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखा। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर वैशाली के एडीएम जितेंद्र साह, हाजीपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी एवं एसडीपीओ सदर राघव दयाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम उदिता सिंह एवं एसपी गौरव मंगला खुद परीक्षा के दौरान मॉनिटरिग करते रहे। दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष के निर्देशों के आलोक में हाजीपुर के 16 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। अब 20 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ली गई गहन तलाशी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की केंद्र में प्रवेश करने के पूर्व ही मेन गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों ने गहन तलाशी ली। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। डीएम उदिता सिंह ने इस संबंध में तैनात किए गए सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को खास तौर पर निर्देशित किया गया था। प्रशासनिक चुस्ती को लेकर परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी कोई भी अपत्तिजनक सामान लेकर नहीं जा सके।
बिदुपुर में ठंड लगने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार