राष्ट्रीय युवा दिवस पर 50 मेघावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

बक्सर : प्रखंड के अखौरीपुर गोला स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वामी विवेकानन्द जयंती उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कारों के साथ एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं स्वामीजी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर ट्रस्ट के अजीत यादव एवं धनंजय सम्राट ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद सिद्ध पुरुष एवं देश के लिए समर्पित व्यक्ति थे। सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्र- छात्राओं ने विवेकानंद की जीवनी पर गीत प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में विगत सप्ताह वर्ग 3 से 12 के कुल दस कक्षाओं की पांच समूह में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रत्येक समूह से टॉप टेन मेधावी प्रतिभागियों का चयन किया गया। सभी समूह के पांच टॉपर उत्कर्ष कुमार, विशाल, आशुतोष कुमार, चन्दन कुमार व पूनम कुमारी को साइकिल, टेबलेट, नोटबुक के अलावा सभी 50 प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कारों के साथ मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा जल-जीवन हरियाली के तहत एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उनका आरोपण कर पौधों के सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के सीडीपीओ राकेश कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल थे। वहीं, सहयोगी में ट्रस्ट के महताब अली, अभिषेक पाठक, धीरज उपाध्याय आदि लोग थे।
न्यूनतम छह व अधिकतम 18.5 डिग्री सेल्सियस पर पारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार