सड़क सुरक्षा को ले चल रहा जागरूकता अभियान

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के कोसी टोल प्लाजा के समीप टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर चार पहिया व उससे अधिक के वाहन चालकों को सीट बेल्ट व बाइक चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों से भी वाहन चालकों को अवगत कराया। कहा कि हेलमेट लगाने से हमे कोई नुकसान नही होता है। अगर किसी कारण वश हमारी गाड़ी स्लिप कर जाती है या दुर्घटना घटित होता है तो उस समय हमारे मस्तिष्क को बचाने में हेलमेट लक्ष्मण रेखा की तरह काम करता है। वहीं गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी गई। इतना ही नहीं टोल ट्रैफिक के अधिकारी एवं कर्मचारी ने निर्मली शहर के विभिन्न स्कूल पहुंचकर स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। इस मौके पर टोल मैनेजर, टोल ट्रैफिक अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित कर्मचारी उमेश मेहता, रमेश मेहता, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

हनुमानगर ने निर्मली को 70 रन से हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार