जल्दी के चक्कर में दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हैं चालक : डीटीओ

मलवार स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को सोना रोडिज वाराणसी व औरंगाबाद के तत्वावधान में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर, व‌र्ल्ड डोनेशन कैंप व सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीटीओ मो. जियाउल हक व आरटीओ अंजनी कुमार ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से की।

डीटीओ ने कहा कि वर्तमान युग में मानव जीवन अत्यंत भागदौड़ वाला हो गया है। सभी को अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी रहती है, जिससे वह वाहनों को तेज चलाकर जीवन को खतरे में डाल लेते हैं। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी का कर्तव्य है कि वह यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। स्कूटर व बाइक पर दो से ज्यादा लोग सवारी न करें। अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूटी व बाइक चलाने के लिए दे देते है, जो गलत है। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, गंभीर यह भी पढ़ें
इसके अलरावा कॉरिडोर मैनेजर ब्रजेश चौबे, नरेंद्र सिंह, केडी मौर्य, टिकिना मोहालिक, रामअशीष सिंह, कामेश्वर राम, चंदन कुमार, ब्रजराज कश्यप आदि ने भी उपस्थित ट्रक चालकों व आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। संचालन प्लाजा प्रबंधक विवेक विमल व धन्यवाद ज्ञापन डीपीएम महेश मिश्र ने किया। मौके पर मेडिकल टीम के शशिकांत, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुपरवाइजर कमलेश सिंह, श्रीकांत, अजय कुमार, अशोक कुमार, निखिल कुमार, अमित कुमार, रामजी, सुनील कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार