मानव श्रृंखला होगा सफल तो रोशन होगा जिले का नाम

जहानाबाद । सदर प्रखंड के जामुक गांव में शनिवार की रात डीएम नवीन कुमार ने मानव श्रृंखला को लेकर चौपाल लगाया। डीएम ने ग्रामीणों को मानव श्रृंखला के प्रति जागरूक किया है। कहा कि श्रृंखला में आपकी भागीदारी होगी तो जिले का नाम रौशन होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज से कुरीतियों को दूर भगाने का संकल्प लिया है, जिसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए समाज के हर तबके के लोग कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले के लोग शुरू से ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रहे हैं। शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। आप अपने पास के सड़कों पर जाएं और हाथ से हाथ मिलाकर इसका समर्थन करें। आपके समर्थन का समाज के लोगों को पूरा लाभ मिलेगा। जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रागिणी कुमारी, बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान, सीओ संजय कुमार अंबष्ट, सीडीपीओ अर्चना कुमारी एवं कलपा ओपी के अध्यक्ष धनंजय कुमार मौजूद थे। इधर काको प्रखंड के उतरसेरथु में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। मुखिया फूल कुमारी, कृषि समन्वयक पंचायत सचिव, विकास मित्र, सीडीपीओ तथा सेविका-सहायिका मौजूद रहे। प्रखंड के बढ़ौना में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ किशुनदयाल राय, जिप के उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान, मनरेगा के जेई सतीश कुमार आदि लोग भी मौजूद थे। सभी लोगों ने ग्रामीणों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की।

विवेकानंद की जयंती पर हुआ समारोह का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार