पर्यावरण व जल बर्बादी के कारण मंडरा रहा संकट का बादल

अरवल । जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के द्वारा आयोजित कंबल वितरण के दौरान जन-जीवन- हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित नवयुवकों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए जल जीवन हरियाली, दहेजप्रथा, बाल विवाह के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण एवं जल बर्बादी के कारण जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगा है। दहेज प्रथा के कारण समाज में हिसक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने भी अपने संबोधन में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। इसके पूर्व जिलाधिकारी के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक सुभाष कुमार सहित मंच के दर्जनों सदस्यों ने उनका तथा अनुमंडल पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं में खास उत्साह देखा गया।सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित युवाओं ने जिलाधिकारी के संबोधन पर खूब तालियां बजाई।सभा की अध्यक्षता शिक्षक सुभाष कुमार ने की जबकि मंच संचालन शिक्षक अरुण कुमार के द्वारा किया गया।अतिथियों के स्वागत में गुरुकुल विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया। मुख्य अतिथि के अलावा बीडीओ प्रभाकर कुमार,अंचलाधिकारी ,सुनीता भारती, संगीता श्रीवास्तव,सुधीर त्रिपाठी,एवं प्राचार्य शुभम मिश्र के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। जिले से आये कला जत्था के कलाकारों के द्वारा जल जीवन हरियाली ,दहेज उन्मूलन,बाल विवाह पर एक से बढ़ कर एक गीत की प्रस्तुति की गई। इधर अरवल में अभाविप के नगर मंत्री विकास कुमार के नेतृत्व में भी समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है। मौके पर गोलू कुमार, नीतीश कुमार, संध्या कुमारी, अनु कुमारी, मनीष कुमार तथा सुनिता कुमारी आदि लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार