मकर संक्रांति पर गंडक नदी के घाटों पर तैनात होंगे गोताखोर

गोपालगंज। मकर संक्रांति को लेकर गंडक नदी घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी चौकसी रहेगी। मकर संक्रांति के मौके पर नदी में हजारों लोग स्नान करते हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर सभी नदी घाटों पर गोताखोर तैनात किए जाने के साथ ही गंडक नदी में घाट व आसपास के इलाकों में नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश के आलोक में प्रत्येक घाट पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। गंडक नदी स्थित डुमरिया, रूपनछाप, जोकहां, बतरदेह, सरफरा, सलेमपुर, सिकटिया आदि घाटों पर मकर संक्रांति के मौके पर स्नान को आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए तमाम प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही घाट तक जाने वाले मार्ग को स्वच्छ करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीओ को जारी किए गए निर्देश

बाजारों में अपनी मिठास घोल रही तिलकुट व लाई यह भी पढ़ें
गोपालगंज : नदी घाट पर सुरक्षा के प्रबंध के बीच सभी संबंधित अंचल पदाधिकारियों को घाट पर चौबीस घंटे नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है। अलावा इसके घाट पर किसी भी तरह का हादसा न हो, इसके लिए आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने को कहा गया है। महाभोग को उमड़ेगी भक्तों की भीड़
थावे (गोपालगंज) : ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के मौके पर महाभोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महाभोग में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। मकर संक्रांति के दिन महाभोग में मां थावे भवानी को खिचड़ी चढ़ाया जाता है। उसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है मकर संक्रांति सुबह 11 बजे महाभोग का चढ़ाया जाएगा। महाभोग चढ़ाने के बाद दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक के पास स्थित ठाकुर मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार